मुंगेर सांसद ललन सिंह ने किया चानन प्रखंड क्षेत्र का दौरा, ग्रामीणों की समस्या से हुए अवगत

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ललन सिंह ने कहा चानन के हर ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा।

मुंगेर सांसद ललन सिंह ने किया चानन प्रखंड क्षेत्र का दौरा, ग्रामीणों की समस्या से हुए अवगत
मुंगेर सांसद ललन सिंह ने किया चानन प्रखंड क्षेत्र का दौरा, ग्रामीणों की समस्या से हुए अवगत
अभय कुमार की रिपोर्ट/लखीसराय--मुंगेर सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जिला व प्रखंड प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चानन प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए।साथ ही समस्या के निदान के लिए आश्वासन दिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि हम हमेशा आपके हर सुख दुख में शामिल होने वाले सांसद हैं। लेकिन करोना महामारी को लेकर लगभग 2 साल आप लोगों से नहीं मिल सके।अब कोरोना सामान्य स्थिति होने के बाद हमारा कर्तव्य होता है कि आम जनता के पास जाकर उनकी समस्याओं से अवगत होने का काम करें और उनके निदान के लिए सकारात्मक पहल कर सकूं।
वहीं सांसद के स्वागत के लिए जगह-जगह समर्थकों के द्वारा तोरण द्वार बनाए गए।मानपुर चौक, इटौन गांव, कन्या उच्च विद्यालय मननपुर बाजार, भंडार गांव मोहनिया शिव मंदिर प्रांगण में, रामसीर गांव एवं जानकी पंचायत के घटिया घाट यादी स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर सांसद का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ललन सिंह ने कहा चानन के हर ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा।महिलाओं को 35% का आरक्षण, किसानों के सिंचाई के लिए कुंदर गांव स्थित क्यूल नदी पर बराज का निर्माण एवं उनके ऊपर सड़क मार्ग बनाया जाएगा।एलकेबी नहर जो गोपालपुर चुरामन संग्रामपुर जानकीडिह होते हुए पश्चिमी छोर तक के किसानों को सिंचाई के लिए सुविधा उपलब्ध कराया गया उसमे जगह जगह छठ घाट भी बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा नीतीश सरकार में हर घर नल जल योजना बिजली शौचालय शिक्षा आदि उपलब्ध कराए गए है।इस मौके पर एएसआई सैयद इमरान मशुद, लखीसराय  ग्रामीण पथ निर्माण पदाधिकारी, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, लखीसराय चेयरमैन टनटन सिंह ,चानन जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवकीनंदन मंडल, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार, संग्रामपुर पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष दीपक सिंह जानकीडिह पंचायत के मुखिया धुरो देवी, चानन प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, पंसस बेबी देवी ,निरंजन पासवान, पंसस प्रतिनिधि महानंद सिंह, विपिन यादव, मुखिया प्रदीप पासवान, रवि चंद्र भूषण उर्फ रवि राम, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू साव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0