3 बच्चों की मां भांजे के साथ हुए फरार बिलखती रही बच्ची।
अजब प्यार की गजब बातें

अभय कुमार की रिपोर्ट:- बुजुर्ग लोग कहते हैं, कि प्यार अंधा होता है, यह सभी लोग जानते हैं, पर लोग यह भी मानते हैं, कि एक महिला के लिए उसकी संतान से ज्यादा प्यार कुछ भी नहीं होता है। लेकिन लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनौरी गांव में एक महिला प्यार में इस तरह अंधी हो गई।
कि अपने दो बच्चों को छोड़कर भांजे के साथ फरार हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरार महिला और भांजे के साथ लगभग 2 वर्षों से प्यार का लुका- छुपी का खेल चल रहा था ।वही बीती रात्रि में महिला भागते समय घर से बैंक पासबुक, आधार कार्ड के अलावा घर में रखें 60 हजार नगदी और अपने छोटे बच्चों को भी साथ लेकर चली गई। इस घटना की सूचना परिवार वालों ने अभी तक स्थानीय पुलिस प्रशासन को नही दिया है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






