संकट मोचन हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 251कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा।

संकट मोचन हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 251कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा

संकट मोचन हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 251कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा।
संकट मोचन हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 251कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा।

लखीसराय/ चानन :- प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बस वाचक गांव में संकट मोचन हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा 151 कन्याओं ने माथे पर उठाई कलश वही मंदिर कमेटी के तत्वाधान में रविवार को नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा प्रतिमा स्थापना एवं 24 घंटे का अखंड राम दुनिया को लेकर 251 कन्या ने माथे पर उठाई कलश शोभायात्रा में गाजे बाजे के साथ राम लक्ष्मण एवं हनुमान की झांकी भी बनाई गई।

शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर रमल बीघा, भलूई नया टोला गाँव होते हुए क्यूल नदी के बालूरघाट पहुंचे और पंडित जनार्दन पांडे के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पवित्र जल भरा गया, वही अखंड रामधुनी यज्ञ ,मुखवर्ती भागवत पासवान, फूलवा देवी, सीताराम पासवान, सावित्री देवी, सतनारायण पासवान, शिव पासवान थे, इस दौरान भक्तिमय गीतों जय श्री राम जय हनुमान के नारे से पूरे परीक्षेत्र में भक्तिमय वातावरण हो गया था इस अवसर पर सतनारायण पासवान, सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला व पुरुष मौजूद थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0