कोरोना संदिग्ध बता कर लूज मोशन के मरीज को अस्पताल से किया बाहर

कोरोना संदिग्ध बता कर लूज मोशन के मरीज को अस्पताल से किया बाहर

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) -सदर अस्पताल के रवैये से आम लोगो को अब खासा परेशानी होनी शुरू हो गयी है ।इसका ताजा उदाहरण शेखपुरा में देखने को मिला जहां एक महादलित महिला मरीज लूज मोशन का शिकार होकर सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंची लेकिन डॉक्टरों ने संवेदनहीनता का परिचय देते हुए उस महिला मरीज को चार दबा देकर अस्पताल से बाहर यह कहकर कर दिया कि महादलित महिला चम्पा देवी उसी गांव गवय लोदीपुर की है ।

जहां से एक कोरोना पोजेटिव का मामला सामने आया है।ज्ञात हो कि महिला चंपा देवी महादलित परिवार से है और लूज मोशन के बजह से काफी परेशान थी।उसे परिजनो ने मिलकर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों ने बेहतर चिकित्सा देने के बजाय उसे अस्पताल से बाहर कर दिया।

जिसके कारण महादलित महिला चम्पा देवी सदर अस्पताल के सामने गेट पर घण्टो पड़ी रही। और कराहती रही लेकिन कोई सुधि लेने नही आया।जब चिकित्सक से इस बाबत पूछा गया तो यह कहने से नही हिचकिचाये की यह महिला उसी गांव से है जहां कोरोना पोजेटिव का मामला सामने आया है ।और सदर अस्पताल में कोरोनटाइन सेंटर भी नही इस लिए उसे कोरोनटाइन करने की सलाह दी गयी है।

और अस्पताल से बाहर भेजा गया है,गौरतलब हो कि अस्पताल में मरीज का इलाज करने के बजाय उसे कोरोना संदिग्ध बताकर अस्पताल से बाहर रखना कितना सही है आप सहज अंदाजा लगा सकते है,वही मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक जब वहाँ पहुंचे तब मीडिया और उपाधीक्षक की पहल पर महादलित महिला चम्पा देवी को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया और उसकी चिकित्सा शुरू की गई।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0