आंधी पानी के कारण घर का छज्जा गिरने से एक की मौत।

One died when the balcony of the house collapsed due to storm water

आंधी पानी के कारण घर का छज्जा गिरने से एक की मौत।

 छपरा/सारण-(कन्हैया कुमार सिंह की रिपोर्ट)-- मंगलवार संध्या आई आंधी और पानी के कारण घर का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मिली सूचना अनुसार सदर प्रखंड के मीरा मूसेहरी गांव में छपरा मसरख मुख्य पत्र के पास ही एक घर में धूम आर्केस्ट्रा संचालक अपने कर्मचारियों के साथ रहता था । तेज आंधी और पानी के कारण उस घर का रेलिंग संचालक के शरीर पर गिर गया। जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।उक्त संचालक गोपालगंज जिले के सिपाह खास गांव निवासी ध्रुव साह के पुत्र 32 वर्षीय कन्हैया साह बताए जाते हैं। बताते चलें कि मृतक को एक लड़का एवं एक लड़की है । लड़के पवन की उम्र 9 वर्ष तथा लड़की कोमल की उम्र 6 वर्ष है। घटनास्थल से पुलिस शव को अपने कब्जे में ले सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। इधर आर्केस्ट्रा के कर्मचारियों एवं मृतक की पत्नी सुमन देवी का रो रो कर बुरा हाल है। आर्केस्ट्रा में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि मृतक के घर पर भी सूचना दे दी गई है। और वे लोग गोपालगंज से  आ गए हैं।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0