बाढ़ के परसावां में करंट लगने से एक किसान की मौत।

One farmer died of flash current in Parsawan

बाढ़ के परसावां में करंट लगने से एक किसान की मौत।
बाढ़ के परसावां में करंट लगने से एक किसान की मौत।
बाढ़ -/ललन कुमार/ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के परसावां में आज अहले सुबह करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। किसान का नाम अशोक महतो बताया जा रहा है। जो अपनेे खेत का पटवन (खेत मे पानी डालना) कर रहे थे और खेत के ऊपर से 11 हजार वोल्ट तार गुजरा हुआ था, जब वह अपने खेत में पटवन का काम कर रहे थे ,तभी 11,000 वोल्ट का तार उनके पास गिरा।
 जिसके कारण मौके पर ही उक्त किसान की मौत हो गई। मौत के बाद गांव में गम का माहौल कायम हो गया। वही किसान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आपको बता दें कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कई लोगों की मौत प्रत्येक दिन होते हूं लोगों द्वारा शिकायत करने पर भी बिजली विभाग किसी भी तरह का मरम्मत का कार्य नहीं करती है। बिजली मरम्मत का कार्य तभी होता है जब बिजली पूरी तरह बाधित हो जाती है।
क्यों टूट तार
(1)बिजली के खंभों की दूरी ज्यादा होने के कारण
(2)बिजली तारों की जर्जर स्थिति
(3)बिजली तारों का लूज़ होना ।जिससे वह आपस में टकराकर कमजोर हो जाता है ,कई बार तो किसके कारण बिजली भी गुल रहती है।
नोट- सरकार को चाहिए कि जितने भी खेतों से बिजली के 11 हजार वोल्ट तार गुजर रही है ,वहां गार्ड वायर का इस्तेमाल किया जाए, जिससे इस प्रकार की घटना में कमी के साथ-साथ बिजली विभाग  की  राजस्व की क्षति  रोका जा सकता है ।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
1
sad
13
wow
0