बरबीघा विधान सभा प्रभारी ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी तीन मांग

बरबीघा विधान सभा प्रभारी ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी तीन मांग

शेखपुरा-(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) -बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से बरबीघा विधानसभा प्रभारी डॉ राकेश रंजन जी का V C के माध्यम से बातचीत हुई।

जिसमें डॉ राकेश रंजन ने बरबीघा विधानसभा क्षेत्र की कोरोना संबंधित समस्या से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया।तथा जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहनीय एवम् सार्थक बताया।एवं इस करोना लड़ाई हेतु मुख्यमंत्री जी के सराहनीय कार्यों के लिए धन्यवाद दिया ।डॉक्टर राकेश रंजन जी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को 3 सुझाव दिया गया।--

1. हर प्रखंड में एक  स्पेशल कॉल सेंटर बनाया जाए जिसमें 24 घंटे वाहन की सुविधा हो।

2. यहां भी किसानों को गेहूं का इनपुट सब्सिडी मिलना चाहिए क्योंकि यहां 60% गेहूं की क्षति हुई है।

3. टाटी नदी एवं पोरा से मोरा तक के नहर का जीर्णोद्धार कराया जाए।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0