पटना जिला प्रशासन ने कोरोना संकट से निजात हेतु कसी कमर, गरीबों में किया जाएगा खाने का वितरण

पटना जिला प्रशासन ने कोरोना संकट से निजात हेतु कसी कमर, गरीबों में किया जाएगा खाने का वितरण
पटना - राजू कुमार/कुमार ललन/ कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इससे बचाव के लिए ब्लाक डाउन है। ऐसी स्थिति में स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अन्य संस्थाओं द्वारा पटना जिले के निर्धन ,बेघर एवं अन्य आघात योग्य वर्गों के लोगों के लिए -- सूखा राशन ,बिस्कुट, सत्तू ,चूड़ा, पेयजल आदि विधिवत रूप से स्लम एरिया /शरण स्थलों बाटी जाएगी।
वितरण करने वाले सभी सामग्रियों के भंडारण के लिए कृष्ण मेमोरियल हॉल में अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
 कोरोना वायरस के संक्रमण एवं उसके फैलाव की रोकथाम तथा होम क्वेरंटाइन की सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने 28 मार्च से 14 अप्रैल तक सेक्टरवार टीम का गठन कर दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी, चिकित्सक एवं पारा मेडिकल कर्मी की प्रतिनियुक्ति की है।
 इसके लिए उन्हें निम्न विंदुओं का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है-- संबंधित अधिकारी व कर्मी अपने प्रतिनियुक्ति क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहेंगे।कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के घर के 5 किलोमीटर की परिधि में सभी व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन कराना।
किसी भी व्यक्ति की तबीयत खराब होने की सूचना प्राप्त होने पर उसे तत्काल चिन्हित नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराना।
-लोगों को घर में ही रहने हेतु प्रोत्साहित करना।
अद्यतन प्रगति से जिला नियंत्रण कक्ष को लगातार अवगत कराते रहना है।साथ ही सभी संबंधित थानाध्यक्ष को भ्रमणशील रहकर बनाए रखने एवं आवश्यकतानुसार विधि सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त कार्य के दौरान उक्त टीम के सदस्यों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन को आदेश दिया गया है कि एनडीआरएफ की टीम को कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों को क्वेरेंटाइन/ आइसोलेशन सेंटर पर ले जाने हेतु संबंधित सभी पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य संपादित करेंगे। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पटना को निर्देश दिया गया है कि वे प्रत्येक टीम के साथ चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ ,स्ट्रैचर, एवं जीवन रक्षक औषधि तथा संसाधन सहित एंबुलेंस एवं मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0