डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर और संगोष्ठी का आयोजन

प्रेम कुमार गांधीवादी ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी पर चर्चा की।

डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर और संगोष्ठी का आयोजन
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/पटना--नेहरू युवा केंद्र पटना के तत्वावधान में युवा आवास पटना के प्रांगण में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर जल दिनों युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया । इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार के राज्य निदेशक अंशुमान दास ने मुखर्जी के जीवन चरित्र पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की। पटना नगर निगम स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर नीतू नवगीत ने गीत की प्रस्तुति का श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर थे डी वीमेन‌स कॉलेज की सहायक अध्यापिकाऔर राष्ट्रीय सेवा योजना की संचालिका डा,हनी रानी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा राष्ट्रहित में किए गए कार्यों की चर्चा की । प्रखर युवा नेता संजय गुप्ता ने भारतीय इतिहास में डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की । इस अवसर पर प्रेम कुमार गांधीवादी ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी पर चर्चा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र पटना के जिला युवा अधिकारी,पामिर सिंह तथा संचालन स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार ने किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन बिहार राज्य कार्यालय के करण जी, शिवजी राम,पवन कुमार और नमामि गंगे के परियोजना पदाधिकारी दीपेन्द्र मणी ने भी अपना सफल योगदान दिया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया । दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया और डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0