भौगोलिक परिपेक्ष में गंगा की अवस्थाएं और प्रदूषण का नदी पर प्रभाव - डॉ अतुल

भौगोलिक परिपेक्ष में गंगा की अवस्थाएं और प्रदूषण के प्रभाव पर चर्चा

भौगोलिक परिपेक्ष में गंगा की अवस्थाएं और प्रदूषण का नदी पर प्रभाव - डॉ अतुल
पटना--नमामि गंगे कार्यक्रम मे युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण के चौथे दिन भौगोलिक परिपेक्ष में गंगा की अवस्थाएं और प्रदूषण के प्रभाव चर्चा करते हुए पटना विश्वविद्यालय जीव जंतु के विभागाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अतुल आदित्य पांडे ने कहा कि वर्तमान समय मानवी क्रिया एवं रसायन पदार्थों के नदी में प्रवाह से जलीय जीव जंतु समाप्त होते जा रही है l  उन्होंने अभी के प्रतिरोध को मुख्य कारण बताते हुए फरक्का बैराज और अन्य सहायक नदियां सोन पुनपुन घाघरा कोसी गंडक अवस्था पर विस्तार से चर्चा की l
युवा प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में खुल कर हिस्सा लिया नेहरू युवा केंद्र पटना के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में 23 फरवरी को युवा आवाज से लोकनायक जयप्रकाश प्रतिमा स्थल की परिक्रमा करते हुए पदयात्रा प्रभात रैली निकालने का निर्णय लिया गया l  कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मनी द्वारा दी गई l 
इस अवसर पर शौच मुक्त ग्राम विषय पर चर्चा करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के जिला संयोजक संजय  कुमार सिंह ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता जागरूकता एवं शौच मुक्त ग्राम तकनीक पर प्रकाश डाला l  नुक्कड़ नाटक आयोजन के तरीके अभिनव के तरीके और संवाद प्रेषण पर रवि मिश्रा द्वारा विस्तार  चर्चा की गई l  स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार सामाजिक उत्थान के सचिव अंकेश कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया काले सुबह पंडित आचार्य शुभ दर्शन द्वारा युवाओं को योगाभ्यास कराया गया l

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0