पटना में दिनदहाड़े लूट, घरवालो को हथियार के बल पर बनाया बंधक।

पटना में दिनदहाड़े लूट, घरवालो को हथियार के बल पर बनाया बंधक।

पटना में दिनदहाड़े लूट, घरवालो को हथियार के बल पर बनाया बंधक।
पटना के रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत पूर्वी आशोचक के नजदीक विद्या ज्योति स्कूल के पास एक मकान को निशाना बनाते हुए लुटेरों ने मकान मालिक को बंधक बनाकर लाखों की लूट की। 
आपको बता दें कि राम कृष्ण नगर थाना अंतर्गत पूर्वी आशो चक निवासी राज किशोर प्रसाद सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी है ,और उन्होंने बताया कि रात्रि लगभग 7 से 8 की संख्या में हथियारबंद अपराधि हमारे घर में घुसे और हमें पिस्टल दिखाकर बंधक बनाया और फिर लाखों की लूट की उन्होंने कहा कि लुटेरों में से एक राज कुमार नामक व्यक्ति है, जो कि संगीता साही का ड्राइवर बताया जाता है। उसके साथ 7- 8 की संख्या में लोग आए और लूटपाट को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि राजकुमार दबंग टाइप का आदमी है और रिवाल्वर लेकर आया था उसने पिस्टल सटा कर मारपीट की और घर में रखे लगभग 1 लाख रुपया नकद और लगभग 4 लाख की ज्वेलरी लुटकर चलते बने । 
इस बाबत राज किशोर प्रसाद ने रामकृष्ण नगर थाना में मामला दर्ज करवाया है, उन्होंने यह भी कहा कि रामकृष्ण नगर थाना अध्यक्ष को लगातार सुबह 3:00 बजे से फोन करता रहा था, पर थाना अध्यक्ष ने फोन नहीं उठाया तब मजबूरन हम लोगों ने इसकी सूचना पटना एसएसपी को दिया। जिसके बाद लगभग 5 घंटे बाद थाने से पुलिस पदाधिकारी हमारे घर पहुंचे जांच में जुट गए। राज किशोर प्रसाद ने यह भी बताया है कि लुटेरे घर में आए थे , तो उन्होंने सीसीटीवी का डीवीआर तक उखाड़ कर अपने साथ लेते गए । राजधानी में इन दिनों चोरी की बारदात में बढ़ोतरी हुई है और जहां तक रामकृष्ण नगर थाने की बात की जाए तो तीन-चार दिन पहले भी आदर्श क्लोनी रोड नंबर 3 में लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था । और आज फिर अपराधियों ने लोगों को बंधक बनाते हुए लूटपाट के घटना को अंजाम दिया। तो प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
0
wow
0