अभाविप मिशन आरोग्य रक्षक के तहत कोरोना मुक्त शेखपूरा बनाने में दे रहे योगदान।

Contributing in making Corona free Sheikhpura under ABVP Mission Arogya Rakshak

अभाविप मिशन आरोग्य रक्षक के तहत कोरोना मुक्त शेखपूरा बनाने में दे रहे योगदान।

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) --अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरबीघा इकाई की ओर से मिशन आरोग्य रक्षक 1 से लेकर 7 जून तक पूरे बिहार में यह मिशन अवाभिप के द्वारा चलाया जा रहा है यह मिशन का उद्देश्य है गांव गांव घर जाना है करोना मुक्त भारत बनाना है इसी उद्देश्य से गांव में जाकर सभी ग्राम वासियों को करोना के बचाव व घरेलू उपचार और ऑक्सीमीटर के द्वारा ऑक्सीजन लेवल की जांच और थर्मल स्कैनर के द्वारा टेंपरेचर और सेनीटाइज कराया जा रहा है ABVP बरबीघा इकाई के द्वारा बरबीघा थाना चौक से लेकर पूरी बाजार झंडा चौक गोलापर इत्यादि स्थलों पर अभियान चलाया गया इसमें उपस्थिति कार्यकर्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार झा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वाति कुमारी नगर मंत्री विकास कुमार नगर सह मंत्री संजीत कुमार नगर कार्यालय मंत्री शुभम आनंद RSS se नगर शारीरिक प्रमुख शिवम राज के द्वारा पूरे बाजार में किया गया और दूसरी टोली अभियान में उपस्थित कार्यकर्ता के टोली प्रमुख रोहित कुमार नगर सह मंत्री शुभम कुमार मोहन कुमार नगर SFD प्रमुख श्रीराम झा रोहित कुमार के नेतृत्व नसरतापुर कर्मांचक शांति नगर आशियाचक में भी किया गया और टोली प्रमुख मुकेश कुमार झा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया इस अभियान में मुकेश कुमार झा ने बताया कि मिशन आरोग्य रक्षक अभियान लगातार 2 दिनों से चल रहा है मेरे सभी कार्यकर्ता इसमें लगे हुए हैं और अभी तक कोई बुरी खबर नहीं मिली हैं कार्यक्रम बहुत अच्छ चल रहा और मुझे गर्व महसूस हो रहा है की यह कोविड 19 के माहामारी में सेवा करने का मौका मिला है इसकी सराहना पूरे बरबीघा में हो रही है और अवाभिप के कार्यो को सराहा जा रहा है ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0