24 एटीएम कार्ड के साथ पुलिस की गिरफ्त में आये शातिर ने अपनी कारिस्तानी का खोला राज

विभिन्न बैंकों के करीब 24 एटीएम कार्ड, एक स्क्रीन टच मोबाइल एवं ₹42000 नगद के साथ गिरफ्तार

24 एटीएम कार्ड के साथ पुलिस की गिरफ्त में आये शातिर ने अपनी कारिस्तानी का खोला राज
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/पटना--शहर की दीघा थाना पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कुर्जी के पास से गुरु चोला के मकान में किराएदर के रूप में रह रहे देवरिया जिला अंतर्गत रघुनाथपुर बनकटा निवासी लाल मोहन प्रसाद को विभिन्न बैंकों के करीब 24 एटीएम कार्ड, एक स्क्रीन टच मोबाइल एवं ₹42000 नगद के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपी लालमोहन ने बताया कि मैं क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लगे एटीएम के पास खड़े होकर पैसा निकालने के लिए आने वाले भोले भाले लोगों को विश्वास में लेकर उनका एटीएम बदल लेता था और उसके पीछे लिखें 4 अंक के गोपनीय नंबर को देख लेता था।जिसके बाद मैं बदले गए एटीएम से बैलेंस पता कर उससे सारे पैसे निकाल लेता था।इसके उपरांत पुनः उसी एटीएम को अगले ग्राहक से बदल लेता हूँ।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0