किउल नदी के विभिन्न बालू घाटों से अवैध खनन जारी,प्रशासन बना मौन

बड़े पैमाने पर रात के अंधेरे में बालू की ढुलाई बेखौफ हो रही है।

किउल नदी के विभिन्न बालू घाटों से अवैध खनन जारी,प्रशासन बना मौन

लखीसराय-- जिला अंतर्गत किउल नदी के विभिन्न बालू घाटों से हर दिन बालू का खनन धड़ल्ले से जारी है। अब तो दिन में भी चालान के आड़ में बालू की ढुलाई धड़ल्ले से हो रही है। इन बालू ढुलाई पर पुलिस प्रशासन और खनन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं। वहीं नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए एक ओर जिला प्रशासन सक्रिय है तो दूसरी और बालू माफिया लगातार किउल नदी के भलूई,बट्टा रामपुर, रमलवीघा,गोपालपुर,कुंदर, रेवटा, धर्मपुर,मलिया यादि घाट से बालू का ढुलाई धड़ल्ले से कर रहे हैं। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस खत्म होने के बाद बालू ढुलाई में तेजी आई है।बड़े पैमाने पर रात के अंधेरे में बालू की ढुलाई बेखौफ हो रही है। वही लोगों का कहना है कि प्रतिबंधित बालू घाट से बालू की ढुलाई पर रोक है तो फिर इस पर रोक क्यों नहीं लगाई जाती है।जबकि बालू माफिया खुलेआम बालू की ढुलाई कर रहे हैं।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
1
wow
0