अगलगी से दो धान का पूंज राख में तब्दील,हजारों रुपए के नुकसान का अनुमान

पुंज में आंग लगाने से पहले एक बोतल किरोसीन तेल लाया गया था। पुंज के पास बोतल फेका हुआ था।

अगलगी से दो धान का पूंज राख में तब्दील,हजारों रुपए के नुकसान का अनुमान

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय--जिला अंतर्गत किऊल थाना क्षेत्र के सिंहचक गांव मे बीती रात सिंह चक गांव निवासी भोथन यादव उर्फ परमेश्वर यादव तथा इंद्रदेव यादव के धान की पुंज में केरोसिन तेल छिड़क कर आंग लगा दी। जिससे हजारों रुपया का धान जल कर राख हो गया। इस सम्बंध में परमेश्वर यादव ने बताया कि इस अगलगी मे करीब 8 हजार आंटी धान भरा पुंज जल कर राख हो गया।इस अगलगी कि घटना में 40 हजार से ज्यादा नुकसान हुआ है। जबकि इंद्रदेव यादव का 4 हजार आंटी धान से भरा पुंज जल कर राख हो गया है। परमेश्वर यादव ने बताया कि आग दुश्मनी से जान बुझ कर लगा दिया गया है। पुंज में आंग लगाने से पहले एक बोतल किरोसीन तेल लाया गया था। पुंज के पास बोतल फेका हुआ था। इतना ही नहीं आसपास के मोटर के बिजली के तार तोड़ दिया गया था।ताकि आग पर काबू नहीं पाया जा सके। जब तक ग्रामीण पहुंचता तब तक दोनों पुंज जलकर राख में तब्दील हो गया। परमेश्वर यादव के द्वारा किऊल थाना में आवेदन देने की बात कही जा रही थी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0