अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

विवाद के क्रम में हुए पथराव में एक किशोर और एक वृद्ध महिला जख्मी,नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है।

अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारा में पतलापुर मकसूदपुर महादलित टोला में दबंगों ने एक महादलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।वहीं ईंट पत्थर के पथराव में एक किशोर व एक वृद्ध महिला जख्मी हो गये है।इस घटना के बाद गांव में तनाव कायम हो गया है।मृतक की पहचान मकसूदपुर निवासी स्व हरिवंश राम के 18 वर्षीय पुत्र बिक्रम के रूप में किया गया है।बिक्रम की मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है।जख्मी उदय कुमार(15) को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जबकि जख्मी भगवती देवी(60) को गांव में निजी अस्पताल में किया जा रहा है।मृतक बिक्रम की मां बालेश्वरी देवी के बयान पर अवधेश राय, संचित राय,अंकेश कुमार समेत 18 को नामजद मामला दर्ज कराया गया है।पुलिस द्वारा अवधेश राय, संचित राय व अंकेश कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है।बाक़ी सभी फरार है।

एएसपी दीक्षा ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है और पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।थानाध्यक्ष मनीष  कुमार आनंद ने बताया कि दियारा के मकसूदपुर गांव में गोलीबारी में बिक्रम को मुंह में गोली लगाने से मौत हो गई है।जबकि पथराव में उदय कुमार गंभीर रूप  से जख्मी हो गया।जख्मी  उदय को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना को लेकर सड़क किनारे चबूतरा बनाया जा रहा था।जिसको लेकर गांव के  असामाजिक तत्वों  द्वारा विरोध किया रहा था।इसको लेकर मारपीट व पथराव के साथ रात में गोलीबारी की गई है। उन्होंने बताया कि मृतक विक्रम की मां बालेश्वरी देवी के बयान पर अवधेश राय, संचित राय व अंकेश कुमार समेत 18 के विरुद्ध  नामजद मामला दर्ज कराया गया है।उन्होंने बताया कि इस मामले में अवधेश राय, संचित राय व अंकेश कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है और दो  लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है।
मृतक के भाई विजय  कुमार ने बताया कि अंबेडकर जयंती के दिन महादलित युवकों द्वारा गांव में स्कूल के बगल में सरकारी जमीन पर डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर अंबेडकर जयंती मनाया जा रहा था।इसी दौरान गांव के कुछ असामाजिक तत्व बार-बार ट्रांसफॉर्मर से बिजली काट रहे थे।जयंती मना रहे युवकों ने इसका विरोध किया।जिसको लेकर दोनों के बीच आपसी बहस के बाद मामला शांत हो गया।रामनवमी की दोपहर में असामाजिक तत्वों में राम आधार राय, मुन्ना राय, अरूण कुमार समेत अन्य लोगों द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट किया गया।उन्होंने बताया कि उसी दिन देर शाम में दोनों पक्षों के बीच ईंट पत्थर के साथ लाठी डंडे चले।इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और पुलिस काफी देर बाद गांव में पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर कर शांत कर दिया।उन्होंने बताया कि रात में मेरे भाई बिक्रम खाना खाने के बाद घर से बाहर निकाला था।इसी दौरान रात करीब 11 बजे असामाजिक तत्वों में विक्की, राम आधार राय, मुन्ना राय, अरूण कुमार समेत दर्जनों लोगों द्वारा विद्युत ट्रांसफार्मर से बिजली काटकर तीन से चार राउंड फायरिंग किया गया।गोलीबारी में विक्रम को एक गोली मुंह के पास लगने से वही जमीन पर गिर पड़ा।मृतक के परिजनों ने गंभीर रूप से जख्मी बिक्रम को उठाकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया।जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।और जख्मी उदय को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक विक्रम गुजरात में काम करता था और पिछले 5 अप्रैल को छुट्टी लेकर घर आया हुआ था।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0