फर्जी मैसेज भेजकर यूपीआई के माध्यम से ठगों ने लगाया ₹10000 का चुना

सनद रहे कि किसी भी बैंक के द्वारा आपकी खाता से संबंधित गोपनीय जानकारी कभी नही मांगी जाती है।

फर्जी मैसेज भेजकर यूपीआई के माध्यम से ठगों ने लगाया ₹10000 का चुना

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--प्रशासन,दूरदर्शन एवं मीडिया के माध्यम से आमजनों को समय दर समय आगाह किया जाता रहता है कि यूपीआई या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर पुरी सावधानी बरतें।इसके बाबजूद भी लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जा रहे हैं।ताजा मामला अथमलगोला थाना क्षेत्र का है।जहाँ इंग्लिश गावं निवासी राकेश कुमार को यूपीआई के माध्यम से फर्जी मैसेज भेजकर ठगों ने ₹10000 का चूना लगा दिया।पीड़ित राकेश कुमार ने इस संबंध में साइबर सेल को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया है।बैंक से जुड़े सूत्र के अनुसार किसी भी तरह यूपीआई या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते वक्त सावधान रहें।खासकर अनजान व्यक्ति या कॉल हो तो और भी सतर्कता बरतने की जरूरत है।किसी भी व्यक्ति के साथ ओटीपी,एटीएएम पिन या सीसीभी नम्बर शेयर न करें।सनद रहे कि किसी भी बैंक के द्वारा आपकी खाता से संबंधित गोपनीय जानकारी कभी नही मांगी जाती है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0