मुंगेर डीआईजी ने एसपी कार्यालय एवं नीलामी वाहनों का किया निरीक्षण

उन्होंने कहा कि मुंगेर और जमुई के बाद अब लखीसराय जिले में कैंप खोलने के लिए मंजूरी मिल गई है।

मुंगेर डीआईजी ने एसपी कार्यालय एवं नीलामी वाहनों का किया निरीक्षण

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय-- मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी संजय कुमार लखीसराय पहुंचे।उन्होंने एसपी कार्यालय एवं नीलामी वाहनों की जायजा लिया। करीब 3 घंटे डीआईजी लखीसराय में रहे, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार, एएसपी रौशन कुमार समेत अन्य पदाधिकारिय डीआईजी के निरीक्षण में साथ रहे, निरीक्षण के उपरांत सर्वप्रथम पुलिस लाइन में जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी संजय कुमार ने कहा कि लखीसराय जिले में नक्सली गतिविधियों पर शिकंजा करने के लिए कवायद तेज कर दी गई है। लगातार नक्सलियों की गिरफ्तारी की जा रही है जल्दी ही इसे नक्सली से मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुंगेर और जमुई के बाद अब लखीसराय जिले में कैंप खोलने के लिए मंजूरी मिल गई है। और दो-तीन महीने के अंदर कैंप का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0