मिस कॉल से हुआ प्यार चढ़ा परवान तो रचा ली शादी,अब एक महीने बाद ही कि जाने लगी प्रताड़ित

युवक द्वारा अचानक एक दिन लड़की के घर पहुंच कर उसके मांग में सिंदूर डाल दिया।

मिस कॉल से हुआ प्यार चढ़ा परवान तो रचा ली शादी,अब एक महीने बाद ही कि जाने लगी प्रताड़ित

पटना--जिला अंतर्गत पंडारक थाना क्षेत्र के सरहन गांव निवासी एक युवक ने मोबाइल लगाने के दौरान गलत नंबर डायल करते हुए जमुई जिला की एक लड़की को लगा दिया। मिस कॉल का जवाब देने के बाद धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को फोन करना शुरू कर दिया। मोबाइल का प्यार कुछ दिनों तक चला। फिर युवक जमुई जाकर लड़की के साथ बातचीत करने लगा। इस दौरान दोनों में प्रेम हो गया। फिर एक दूसरे के साथ शादी करने की ठान ली। युवक द्वारा अचानक एक दिन लड़की के घर पहुंच कर उसके मांग में सिंदूर डाल दिया। ग्रामीणों ने विरोध किया तो ग्रामीणों और मीडिया कर्मी के सामने सिंदूर डालकर विधिवत शादी की और फिर घर बसाने की बात कही। लेकिन लड़के के माता-पिता ने शादी को मानने से मना कर दिया।दोनों युवक अनुसूचित जाति के ही अलग-अलग जाति के हैं। इसके बावजूद भी लड़की को ससुराल पहुंचने के साथ ही ₹500000 का दहेज और एक मोटरसाइकिल की मांग शुरू हो गई।हद तो तब हो गई जब पति लड़की को प्रताड़ना की हालत में ही छोड़कर दिल्ली के लिए रवाना हो गया। इधर लड़की को खाना पीना भी ससुराल वालों ने बंद कर दिया।और पंचशील नगर मोहल्ले के एक रिश्तेदार के पास लड़की को लाकर छोड़ दिया। इसके बाद लड़की ने ससुराल वालों के खिलाफ बाढ़ थाना पहुंचकर शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
1
angry
1
sad
0
wow
0