अनुमंडलाधिकारी की कोठी में रिपेयरिंग का काम कर रहा मजदूर गिरकर हुआ जख्मी

उपचुनाव के मद्देनजर बाढ़ पुलिस द्वारा वाहन जांच में सख्ती

अनुमंडलाधिकारी की कोठी में रिपेयरिंग का काम कर रहा मजदूर गिरकर हुआ जख्मी

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल पदाधिकारी कुंदन कुमार के सरकारी आवास पर रिपेयरिंग का काम कर रहे 60 वर्षीय मजदूर अनिल यादव पिलर का सरिया तोड़ने के दौरान गिरकर जख्मी हो गया।आनन-फानन में उसे मजदूरों के द्वारा बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।मजदूर के माथे और नाक में गंभीर चोटें लगी है। मजदूर ने बताया कि गिरकर चोटिल हो जाने के चलते उनके परिवार का लालन पालन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।हमारे घर में कमाने वाला सिर्फ मैं ही हूं।

0000000000000000000000000000000000000
उपचुनाव के मद्देनजर बाढ़ पुलिस द्वारा वाहन जांच में सख्ती
000000
बाढ़--थाना की पुलिस मोकामा विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगातार सघन वाहन जांच अभियान चला रही है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए असामाजिक तत्व के लोगों पर कड़ी नजर रहेगी और इसके लिए लगातार वांछित अपराधियों के लिए छापेमारी भी चल रही है।वाहन जांच के दौरान लोगों को रोककर वाहन की जांच भी की जा रही है। ताकि चुनाव को प्रभावित करने के लिए कोई भी व्यक्ति कोई प्रतिबंधित सामान इधर से उधर ना ले जा सके। सघन जांच अभियान के चलते असामाजिक तत्वों के लोगों में दहशत रहती है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0