बाढ़ पुलिस ने कई बाहुबलियों पर सीसीए 3 के तहत कार्यवाही की अनुसंसा मुख्यालय को भेजी

अपराधिक इतिहास देख कर सीसीए 3 लगाई जाएगी। साथ ही टाल क्षेत्र के लिए घुड़सवार दल को तैनात किया जाएगा।

बाढ़ पुलिस ने कई बाहुबलियों पर सीसीए 3 के तहत कार्यवाही की अनुसंसा मुख्यालय को भेजी

अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट//पटना(ग्रामीण)--चौथे चरण में होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर मुंगेर की हॉट सीट पर एनडीए और महागठबंधन के समर्थन मे कई बाहुबली अपना दम खम लगाए हुए है।बाहुबलियों को देखते हुए बाढ़ अनुमंडल की पुलिस ने कई बाहुबलियों पर सीसीए 3 के तहत कार्यवाही की अनुसंसा मुख्यालय को भेजी है।मुख्यालय से रिपोर्ट आते ही कार्यवाही की जाएगी। एनडीए समर्थित उम्मीदवार जेडीयू प्रत्याशी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह है, तो महागठबंधन से आर जे डी उम्मीदवार कुमारी अनीता देवी जो अशोक महतो की पत्नी है, उनको बनाया गया है। एनडीए के ललन सिंह की  तरफ से अनंत सिंह पूरी तरह खुल कर मैदान में है।तो आर जे डी की तरफ से कर्णबीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया समर्थन में है।ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने बताया कि 13 मई को होने वाले मतदान में पुलिस प्रशासन की तैयारी जारी है।अपराधिक इतिहास देख कर सीसीए 3 लगाई जाएगी। साथ ही टाल क्षेत्र के लिए घुड़सवार दल को तैनात किया जाएगा। ताकि शांति और भयमुक्त चुनाव करवाया जा सके।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0