चार रेल यात्रियों की जान लापरवाही के चलते जाते-जाते बची

इस दौरान उसका परिजन और बच्चा ट्रेन पर ही रहा बाद में यात्री को दूसरे ट्रेन से पटना भेजा गया।

चार रेल यात्रियों की जान लापरवाही के चलते जाते-जाते बची

पटना --दानापुर रेल मण्डल के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार के दिन रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों की लापरवाही और असुरक्षित यात्रा करने के चलते चार रेल यात्रियों की जान जाते-जाते बची। सुबह 10:30 के आसपास एक नशे में धूत युवक प्लेटफार्म संख्या दो पर इस कदर खड़ा हो गया कि सामने से आ रही मालगाड़ी उसे टक्कर मारते हुए हुए चली जाती। स्टेशन पर खड़ा यात्रियों ने जब शोर मचाया फिर भी युवक नहीं हटा। आखिरकार ड्यूटी पर तैनात महिला रेल पुलिसकर्मी विनीता कुमारी ने महज 5 मीटर की दूरी ट्रेन से होने के वक्त उसे पकड़ कर अपनी तरफ खींच लिया। इस दौरान ट्रेन पार कर गई और युवक को बाल बाल बचा लिया गया। बाद में पता चला कि युवक नशे में होने के चलते इस तरह ट्रेन के सामने खड़ा था।

वहीं प्लेटफार्म संख्या तीन पर झाझा पटना ईएमयू ट्रेन के खुल जाने के दौरान एक यात्री दौड़कर ट्रेन पर चढ़ने लगा इस दौरान उसका पैर फिसल गया और हैंडल पड़कर वह घसीटा खाते हुए करीब 20 मीटर तक चला गया। बाद में प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों ने शोर मचाना शुरू किया। तब जाकर ट्रेन का गार्ड ब्रेक लगाकर यात्री की जान बचाई।

वही बाढ़ में नहीं रुकने वाली ट्रेन बाढ़ में रुक गई। इस दौरान एक रेल यात्री ट्रेन से उतरकर कुछ सामान खरीदने लगा और p दौड़कर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान वह गिरकर जख्मी हो गया स्थानीय लोगों के सहयोग से प्लेटफार्म के नीचे जाने से बचाया गया। इस दौरान उसका परिजन और बच्चा ट्रेन पर ही रहा बाद में यात्री को दूसरे ट्रेन से पटना भेजा गया।

वही विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में भी पटना जाने के दौरान एक यात्री का फॉर्म फिसल गया। जिसके चलते वह प्लेटफार्म पर गिर गया। हालांकि उसे हल्की चोट लगी। संजोग अच्छा रहा की किसी भी यात्री की जान नहीं गई। वहीं दूसरी तरफ प्लेटफार्म संख्या दो पर एक्सप्रेस ट्रेन पर करने से ठीक पहले दो महिला प्लेटफार्म संख्या एक से दो पर रेलवे ट्रैक पार करके प्लेटफार्म संख्या दो पर चढ़ने लगी। इस दौरान ट्रेन बिल्कुल सामने आ गई और दोनों महिला की जान बाल बाल बची।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0