चुनावी कुरुक्षेत्र में बदला शेखपुरा,जदयू उपाध्यक्ष और विधायक समर्थकों के बीच मारपीट, फिर....

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।वही दूसरे आरोपी पक्ष से बात किया गया तो उनलोगों ने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया।

चुनावी कुरुक्षेत्र में बदला शेखपुरा,जदयू उपाध्यक्ष और विधायक समर्थकों के बीच मारपीट, फिर....

अभिरंजन पाण्डेय की रिपोर्ट//शेखपुरा--जिला के हथियावां थाना क्षेत्र के हथियावां गांव में शुक्रवार की देर शाम बुथ से निकले पोलिंग एजेंट से बदमाशों ने जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।ग्रामीणों के मुताबिक उपमुख्यमंत्री के सामने राजद जिंदाबाद के नारे लगाने के बाद गांव में आक्रोश व्याप्त था।जिसके बाद शुक्रवार के दिन मारपीट की घटना घटित हो गई।घायलों की पहचान हथियावां गांव के स्वर्गीय अखिलेश सिंह के पुत्र विनोद कुमार एवं आनंदी प्रसाद के रूप में किया गया है।जानकारी देते हुए घायल विनोद प्रसाद ने बताया कि हम मध्य विद्यालय हथियावां में पोलिंग एजेंट के तौर पर अपनी भूमिका निभाकर जैसे ही शाम को बुथ से बाहर निकले वैसे ही तथाकथित समाजसेवी साकेत कुमार लाठी से पीटना शुरू कर दिया।उसके साथ विपुल कुमार हाथ में लिए पिस्टल के बट से मेरे सर पर वार किया, दोनों आरोपियों के साथ कारू सिंह लाठी से जमकर मारपीट किया है।मेरे साथ मारपीट होते देख मुझे बचाने आए आनंदी प्रसाद को भी उक्त आरोपियों ने जमकर पीटा है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज चल रहा है।घायलों का हालात फिलहाल चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है, घटना के बारे में ग्रामीण सुत्रों की माने तो दो पोलिंग एजेंट बुथ पर एक दुसरे से महज दो प्रत्याशियों को वोट दिलवाने को लेकर उलझ गए थे, जहां मौजूद पुलिसकर्मियों एवं लोगों ने शांति कराया था।मामले को लेकर हथियावां थाना की पुलिस ने बताया कि मामले में लिखित आवेदन मिलने पर विधिसम्मत कारवाई की जाएगी।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।वही दूसरे आरोपी पक्ष से बात किया गया तो उनलोगों ने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0