लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारी के संदर्भ में डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

डीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान मीडिया की भूमिका और दायित्व बढ़ जाता है ।

लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारी के संदर्भ में डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

हाजीपुर/वैशाली--जिला में लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारी के संदर्भ में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा द्वारा समाहरणालय कक्ष में संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया।सर्वप्रथम मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने उनसे एक सकारात्मक एवं उत्सवी चुनावी माहौल तैयार करने में सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मीडिया की भूमिका और दायित्व बढ़ जाता है।

आधिकारिक पुष्टि के बाद ही खबरों को चलाई जाए। उन्होंने बताया कि जिले में जेंडर रेशियो और नए युवा वोटरों की बढ़ोतरी हुई है। इसके लिए वैशाली जिला पुरस्कृत भी हुआ है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। जो शांति भंग करने की कोशिश करेगा , उस पर सख्त कार्रवाई होगी। चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी। उन्होंने मीडिया कर्मियों से अनुरोध किया कि वे भ्रामक खबरों से बचे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप विकास आयुक्त शम्स जावेद अंसारी,  मीडिया कोषांग के वरीय अधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्रीमती राखी केसरी, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी श्री नीरज कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री हरेंद्र राम  सहित निर्वाचन से संबंधित लगभग सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0