कर्तव्यनिर्वाह्न के क्रम में शहीद हुए पु0 अ0 नि0 खामस चौधरी की कुचलने से हुई मौत मामले में संलिप्त कार मालिक से शुरू हुई पूछताछ

गठित टीम के द्वारा ऑल्टो गाड़ी के मालिक को गिरफ्तार पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

कर्तव्यनिर्वाह्न के क्रम में शहीद हुए पु0 अ0 नि0 खामस चौधरी की कुचलने से हुई मौत मामले में संलिप्त कार मालिक से शुरू हुई पूछताछ

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बेगूसराय--नावकोठी थाना में प्रतिनियुक्त पु०अ०नि० खामस चौधरी की शराब की सूचना के बाद सत्यापन के क्रम में ऑल्टो कार के टक्कर मारे जाने से कर्तव्य के दौरान शहीद हो गए।कार मालिक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।मामले की जाँच एवं छापेमारी के लिए विशेष टीम गठित किया गया है।

घटना का विवरण- नावकोठी थाना में प्रतिनियुक्त पु०अ०नि० खामस चौधरी आज कर्तव्य के दौरान शहीद हो गए। थानाध्यक्ष नावकोठी को जानकारी मिली कि एक ऑल्टो कार से कोई व्यक्ति शराब ले जा रहा है जानकारी पर कारवाई के लिए रात्रि गश्ती गाड़ी को भेजा गया था। रात्रि गश्ती गाड़ी में पु०अ०नि० खामस चौधरी थे।रात के 12:30 बजे का समय ऑल्टो कार को रोकने के लिए पुलिस की गाड़ी को छतौना बूढ़ी गंडक नदी पुल के पास लगाकर पु०अ०नि० खामस चौधरी रोड पर अन्य 3 होमगार्ड जवान के साथ खुद खड़े थे। ऑल्टो कार वाले ने पुलिस की गाड़ी देखकर अपनी स्पीड बढ़ा दी। और पु०अ०नि० खामस चौधरी को टक्कर मार दी  जिससे वे नीचे गिर गए और पत्थर से सिर पर चोट लगने के कारण उनकी वहीं मौत हो गई। एक अन्य होमगार्ड जवान को भी चोट लगी है।जिसको सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बेगूसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी अंचल निरीक्षक बखरी थानाध्यक्ष नावकोठी के साथ घटनास्थल पर भी पहुंच कर मामले की जाँच की गई।
 पु०अ०नि० खामस चौधरी उम्र 52 वर्ष सा० रहिका थाना अरिया जिला मधुबनी के रहने वाले थे।घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी श्री चंदन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई है।जिसमे अंचल निरीक्षक बखरी श्री संजय कुमार सिंह पु०नि० परशुराम सिंह थानाध्यक्ष नावकोठी सशस्त्र बल नावकोठी एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया है। गठित टीम के द्वारा ऑल्टो गाड़ी के मालिक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0