12 साल बाद भी बरियारपुर- मननपुर रेल परियोजना का निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरू।

12 साल बाद भी बरियारपुर- मननपुर रेल परियोजना का निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरू

12 साल बाद भी बरियारपुर- मननपुर रेल परियोजना का निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरू।

लखीसराय/ चानन :-  बिहार दैनिक यात्री संघ शाखा मननपुर  का आज 155 वॉ दिन वर्चुअल अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। यात्री संघ शाखा मननपुर एवं पूर्वी जोन के सचिव विनय कुमार सिन्हा ने कहा कि मननपुर रेलवे स्टेशन के यात्रियों की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग , बरियारपुर मननपुर रेल परियोजना नयी बड़ी रेल लाइन निर्माण कार्य शुरू करने की मांग पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचा दिया गया है लेकिन रेलवे बोर्ड, रेलमंत्रालय ने यात्रियों के लिए आवश्यक ट्रेन ठहराव एवं परिचालन सुनिश्चित करने की कोशिश नहीं किया है । रेलवे के अधिकारियों की अदूरदर्शिता प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचा हुआ है अब माननीय भारत के प्रधानमंत्री महोदय को मननपुर रेलवे स्टेशन एवं जंक्शन प्वांइट स्टेशन के यात्रियों की समस्याओं का समाधान जल्द करना चाहिए क्योंकि अब ये मामला मंडल रेल प्रबंधक से लेकर महाप्रबंधक हाजीपुर होते हुए रेलवे बोर्ड , रेलमंत्रालय से प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचा दिया गया है अब प्रधानमंत्री कार्यालय को संघ शाखा मननपुर देख रहा है कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय यात्रियों के जनहित याचिका को कब तक ख्याल करते हैं।

यात्री संघ शाखा मननपुर का वर्चुअल अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन छठे महीनों तक पहुंचा दिया है आगे प्रधानमंत्री कार्यालय के आदेश तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगी। उपस्थित गणमान्य लोगों के नाम प्रदेश अध्यक्ष श्री बी पी शर्मा फुलबारी शरीफ पटना , प्रदेश उपाध्यक्ष श्री के बी राय फुलवारी शरीफ पटना, प्रदेश महामंत्री नंदकिशोर प्रसाद टेहटा जहानाबाद, दिलीप साव हाजीपुर, परशुराम यादव, महेंद्र यादव बख्तियारपुर, राजेन्द्र प्रसाद कुर्मी, संजय रजक, मिथलेश पासवान, पंकज कुमार शशिभूषण सिंह, राजेश सिंह, प्रताप पासवान, जय प्रकाश पासवान, ब्रह्मदेवानंद यादव आदि मौजूद रहे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0