48 घंटे का अखंड रामधुनी यज्ञ के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।

Ramdhuni Yagya of 48 monolithic with grand splendor jai ho

48 घंटे का अखंड रामधुनी यज्ञ के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।
48 घंटे का अखंड रामधुनी यज्ञ के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।

अभय कुमार की रिपोर्ट: - लखीसराय जिले के चानन प्रखंड क्षेत्र के मदनपुर बाजार स्थित रामजानकी महावीर मंदिर के प्रांगण में 48 घंटे का अखंड रामधुनी यज्ञ शुभारंभ किया गया मौके पर गुरुवार को 51 कुमारी कन्याओं के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई जो कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर मालिया रोड सागरामपुर रोड होते हुए मननपुर बाजार भ्रमण करते हुए क्यूल नदी के बालू बालू घाट पहुंचे जहां वेदाचार्य प्रवीण पंडित एवं कन्हैया पांडे के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पवित्र जल भरकर पुनः भलूई होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची और कलश की स्थापना की गई दुनिया का उद्घाटन इटौन पंचायत के पूर्व मुखिया परशुराम यादव वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि उमेश पासवान ,पंचायत समिति सदस्य ,बेबी देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया हवन पर बृजमोहन कुमार उर्फ मंटू शाह और उनकी पत्नी गायत्री देवी बैठे थे । कलश शोभायात्रा में डीजे ढोल ,बाजे आदि शामिल थे शोभायात्रा में धार्मिक नारे धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो आदि के नारे से पूरा प्रखंड इलाका गूंजमय हो रहे थे। शोभायात्रा में लकी वर्मा ,रामानंद वर्मा सोहन मोदी, बजरंगी साव, वार्ड सदस्य फूलेनादेवी, निवास वर्णवाल आदि सैकड़ों महिलाओं पुरुष शामिल थे


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1