शेखपुरा के कारे पंचायत में सहज बसुधा केंद्र का हुआ विधिवत उद्घाटन

Sahaj Basudha Center was duly inaugurated in Kare Panchayat of Sheikhpura

शेखपुरा के कारे पंचायत में सहज बसुधा केंद्र का हुआ विधिवत उद्घाटन

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट)--जिला मुख्यालय से सटे कारे पंचायत के टोठिया पहाड़ में एक नया सहज बसुधा केंद्र खोला गया है। बुधवार को  कॉमन सर्विस केंद्र के जिला प्रबंधक आरती सिंह ने इसका विधिवत उद्धाटन किया।

इस अवसर पर जिला समन्वयक चन्दन सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। इस वसुधा केंद्र का संचालन तुलसी कुमार करेंगे। इस अवसर पर लोगो को कोमन सर्विस सेंटर यानि सुलभ बसुधा केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाले सुविधा के बारे में जानकारी दी गयी। बताया गया कि बैंक से जुड़े सभी लाभ के अलावा सरकारी कल्याणकारी योजना का लाभ लोग यहाँ से उठा सकते हैं। भूमि का दाखिल ख़ारिज, भूमि राजश्व के तहत मालगुजारी जमा करने के अलावा लोग यहाँ किसान पंजीकरण, आयुष्मान भारत योजना का कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड,  बैंकिंग सुबिधा, जीवन प्रमाण, वाई-फाई सुबिधा आदि प्राप्त कर सकेंगे।

जानकारी दी गयी कि इस केंद्र के माध्यम से देश के किसी कोने में बैठे विधिवेत्ता से भी क़ानूनी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी अब लोगो को शहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. केंद्र के उद्धाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। लोगो ने इस प्रकार की सुविधा प्राप्ति की जानकारी पर हर्ष व्यक्त किया ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0