बाईक चोर गिरोह के चार सदस्य को शेखपूरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Sheikhpura police arrested four members of bike thief gang

बाईक चोर गिरोह के चार सदस्य को शेखपूरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बाईक चोर गिरोह के चार सदस्य को शेखपूरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
 शेखपुरा /धीरज कुमार सिन्हा/शेखपूरा और बरबीघा में बाईक चोरी की घटना काफी बढ़ गयी थी। जिसके कारण पुलिस की सरदर्द बढती जा रही थी । इसको लेकर बाईक चोरी की घटना को अंजाम देने बाले चार सदस्य को शेखपूरा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है , आपको बतादे कि यह बाइक चोरो की गिरफ्तारी आज अहले सुबह पांच बजे शसस्त्र बल के अवर निरीक्षक रामानुज प्रसाद की अगुआई में एसपी कार्तिके के शर्मा के निर्देश पर की गयी।
छापेमारी में चार बाईक चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसपी ने बताया कि सुबह गुप्त सूचना मिली थी, कि मटोखर गांव निवासी धीरज कुमार उर्फ शिवम कुमार के घर पर चोरी की बाईक होने की सूचना मिली। इसी सूचना पर पुलिस ने जब कार्रवाई किया, तो घर मे एक होंडा साइन बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी को बरामद किया गया।
जिसके बाद पुलिस ने घर मे सघन तलाशी किया तो मौके से दो कारतूस का खोखा भी बरामद के साथ-साथ चोरो के घर से ही बाईक का 1लेग गार्ड  4 डिक्की, 6 सौकर,6 लुकिंग ग्लास और एक मोबाइल भी बरामद किया है।
बरामद समानों के बारे में जब धीरज कुमार से पूछताछ के कर्म में पुलिस को एक अहम जानकारी मिली । तभी पुलिस ने मटोखर गांव में ही दूसरे जगह छापामारी की , तो वहा से भी एक बुलेट मोटरसाइकिल एवं एक होंडा सिटी मोटरसाइकिल को बरामदगी के साथ दो बाइक चोर राजीव कुमार और मनोज यादव को गिरफ्तार किया गया ।
दोनो राजीव और मनोज दोनों मटोखर गांव के ही स्थायी निवासी बताए गए हैं, वहीं एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति में यह भी बताया है कि रघुनंदन यादव उर्फ रघुनी यादव भम्भरीय थाना रामगढ़ चौक लखीसराय के निवासी हैं। इनके पास से भी बरामद बाइक की कागजात का मांग पुलिस द्वारा की गई तो कागजात नहीं दिखाया गया ।
जिसके बाद पुलिस को संदेह पर सघन जांच किया, तो जांचों उपरांत बाईक चोरी की होने की बात सामने आई, जिसके बाद इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया , गिरफ्तार चारों बाइक चोर  धीरज कुमार उर्फ शिवम कुमार और राजीव कुमार मटोखर के निवासी है , जबकि मनोज यादव और रघुनंदन यादव लक्खीसराय के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भम्भरीया गांव का निवासी है। फिलहाल चारो बाइक चोरो को  जेल भेज दिया गया है ।
गौरतलब हो कि बाईक चोरी गिरोह में शामिल राजीव कुमार राजद के पूर्व छात्र जिलाध्यक्ष भी रह चुका है ऐसे में पुलिस के द्वारा कार्रवाई किये जाने के बाद बाईक चोर गिरोह के सदस्य में हड़कंप मचा हुआ है । अब देखना यह होगा कि शेखपुरा में बाइक चोरी की घटना पर कितना पुलिस अंकुश लगा सकती है वही पुलिस के द्वारा गहन पूछताछ के बाद और भी बाईक चोरी के मामलों का खुलासा होने का कयास लगाया जा रहा है ।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0