चिरकुंडा पुलिस ने जरूरतमंदों के बीच किया भोजन एवं मास्क का वितरण

चिरकुंडा पुलिस ने जरूरतमंदों के बीच किया भोजन एवं मास्क का वितरण
चिरकुंडा पुलिस ने जरूरतमंदों के बीच किया भोजन एवं मास्क का वितरण

निरसा/ चिरकुंडा- इन्सपेक्टर द्वारा समुदायिक भोजनालय के सौजन्य से गरीब तथा राहगिर जो अन्य शहरो से पैदल चले आ रहे है वैसे लोगो को भोजन कराने का कार्य चिरकुंडा थाने के समक्ष किया गया जिसमे  रविवार के दिन भी  चिरकुंडा के विभिन्न चौक चौराहो के साथ साथ ही मैथन मोड ,कुमारधुबी मोड ,कुमारधुबी स्टेशन, नेहरू रोड तथा बाईपास मे वाहनो की मदद से पुलिस अपने सहयोगियो के साथ गरिब दिहाडी मजदूरो को भोजन करारया गया जो अपना  भरण पोषण दिहाडी मजदूरी तथा अन्य कार्य कर करते थे वैसे लोगो के समक्ष आर्थिक तंगी आ गयी है जिस व्यक्तियो के बिच यह भोजन प्रति दिन प्रशासन के सहयोग से की जा रही है उक्त जानकारी देते हुए चिरकुंडा इन्सपेक्टर प्रभात सिह ने कहा कि भोजन के साथ साथ गरिब नागरिको के बिच मास्क का भी वितरण किया गया है ।यह सिर्फ चिरकुंडा के क्षेत्र मे ही नही चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बाहर भी ऐसे लोग है जो कि अन्य शहर छोडकर पैदल ही चले आरहे है उन लोगो तक भी यह भोजन प्रशासन पहुचा रही है ।मास्क भी  बांट रही है ताकि वो इस महमारी से बचे रहे ।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0