प्रतिमा विसर्जन में चली गोली से हुई एक कि मौत,एक जख्मी, जदयू और रालोसपा की टीम पहुंची मणिपुर गाँव

One died due to bullet fired in statue immersion, one injured, JDU and RLSP team reached Manipur village

प्रतिमा विसर्जन में चली गोली से हुई एक कि मौत,एक जख्मी, जदयू और रालोसपा की टीम पहुंची मणिपुर गाँव

 शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) --बीती रात्रि अरियरी प्रखण्ड अंतर्गत कसार थाना क्षेत्र के मणिपुर गांव में  सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस में नाचने के विवाद में चली गोलियों में एक की मौत हो गई।जबकि दूसरे घायल को गम्भीरवस्था में इलाज हेतु पटना रेफर किया गया है।सूत्रों ने बताया कि मणिपुर गांव में प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस के शक्ल में लोग गांव के ही बजरंगवली मंदिर के निकट पहुंच रहे थे।इसी बीच डीजे पर नाचने के लिए जुलूस में ही दो पक्षों के बीच विवाद उतपन्न हो गया। इसी दौरान एक पक्ष के लोंगो ने पिस्तौल निकाल कर गोलियाँ दागने लगे। जसमे  गोली लगने से गांव के दिनेश पंडित के 16 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार की मौत हो गई।जबकि मृतक का चचेरा भाई और बच्चू पंडित का 30 वर्षीय पुत्र सरोज पंडित गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि गोली लगने के बाद रात में ही दोनो को सदर अस्पताल शेखपुरा ले जाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा किशोर पंकज कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरे युवक सरोज पंडित को पटना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद  एसडीओ राकेश एवम एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह  के नेतृत्व में मणिपुर गांव में भारी संख्या में पुलिस बलों को भेजा गया है।सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में गाव के ही एक युवक धर्मेंद्र पटेल को गिरफ्तार किया गया है। जबकि विधायक रंधीर कुमार सोनी,  रालोसपा के प्रदेश अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष  जितेंद्र नाथ , प्रेम गुप्ता , माले नेता कमलेश कुमार मानव सहित अन्य पहुँचकर गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील लोंगो से की है। मृतक की लाश को जब्त कर पुलिस उसे पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवारजनों को सौप दिया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0