समाजसेवियों ने सैकड़ों मिल का सफर कर आने वाले राहगीरों को उपलब्ध कराया भोजन-पानी

समाजसेवियों ने सैकड़ों मिल का सफर कर आने वाले राहगीरों को उपलब्ध कराया भोजन-पानी
समाजसेवियों ने सैकड़ों मिल का सफर कर आने वाले राहगीरों को उपलब्ध कराया भोजन-पानी

पटना--कंकड़बाग स्थित अशोक नगर, रोड नंबर 14 बी के नगरवासी समाजसेवियों द्वारा दूर दराज से पैदल यात्रा कर आने वाले थके हारे राहगीरों के बीच भोजन- पानी का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि हमारे देश भारत के अन्य कई राज्यों में रह रहे वह लोग जो रोजी रोजगार के लिए, शिक्षा के लिए, व्यवसाय के लिए अपना जीवनयापन कर रहे थे, आज वह किसी भी परिस्थितिवश उन राज्य से इस लोग डाउन की स्थिति में अपने निवास स्थान की ओर मीलों पैदल चलकर जा रहे हैं। उक्त मौके पर मौजूद इस कार्यक्रम के मुख्य सदस्य सुनील कुमार द्वारा बताया गया की, इन मुश्किल घड़ी में एक तरफ सरकार भले ही इन लोगों की मदद कर रही हो किंतु हम भारतवासी का भी अपने देश के नागरिकों के प्रति एक जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि हम उनके मदद को आगे आएं। इस अवसर पर राकेश कुमार के साथ-साथ स्थानीय नगर वासियों में अमोद कुमार, सुजीत कुमार, कृष्णा कुमार अमित कुमार, राजेश कुमार, सुनील कुमार, जुगल यादव, शिवजी सिंह, तपन कुमार, रजनीकांत पांडे, श्रीधर पांडे, अशोक यादव सहित कई सक्रिय कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही लॉक डाउन के नियम को ध्यान में रखते हुए दूरी बनाकर इसे सफल बनाया गया।

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0