कही जागरूकता तो कही , लापरवाही कर रहे है वार्ड सदस्य।

Somewhere, ward members are negligent while awakening.

कही जागरूकता तो कही , लापरवाही कर रहे है वार्ड सदस्य।
कही जागरूकता तो कही , लापरवाही कर रहे है वार्ड सदस्य।
बाढ़/कुंदन पांडेय/ कोरोना महामारी से आज भी लोग परेशान है, भले ही कोरोना से मारने वालों की संख्या में कमी आई हो।
कोरोना को लेकर जहाँ सरकार लोगो को जागरूक करने का काम कर रही है,तो वही ग्रामीण इलाकों में सरकार के निर्देश पर मास्क, साबुन और सेनेटाईजर वितरण करने का निर्देश दिया है, जो सरकार का अच्छा पहल है, लेकिन प्रशासन के सुस्त रवैया और इसके जिम्मेदार लोग का नकारा पन के कारण आज यह सरकार का योजना लोगों तक नहीं पहुंचा है जबकि कोरोना आजकल गांव में प्रवेश कर चुका है यदि इसी तरह की लापरवाही बनी रही तो सरकार के इस योजना का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा।
हालांकि जब बीएन24 लाइव की टीम ने गांव का दौरा कर रहा था , तभी टीम को एक वार्ड सदस्य कन्हैया कुमार  पर नजर पड़ी । जो इस योजना को घर-घर तक पहुंचाने का काम खुद कर रहे थे। परसावां पंचायत के परसावां गांव के बार्ड नबर 7 के बार्ड सदस्य कन्हैयाा कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हम यह सरकार के योजना को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं और सरकार के द्वारा दिशा निर्देश का पालन कर रहेे हैं यह सरकार की बहुत अच्छी पहल है जो लोगोंं को कोरोना से लड़ने में मदद करेगी।
आपको बता दें कि वही एक ग्रामीण से जब हमारी टीम ने बातचीत की जिनका नाम अरविंद सिंह है उन्होंने बताया कि मैं परसावां पंचायत के वार्ड नंबर 5 का रहने वाला हूं लेकिन अभी तक मुझे कोई वार्ड सदस्य द्वारा मास्क नहीं दिया गया है। जबकि वार्ड नंबर 7 के वार्ड सदस्य ने अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मास्क वितरण का काम कर रहेे हैं जो काफी सराहनीय है अरविंंद सिंह ने यह भी बतायाा कि वार्ड सदस्य कन्हैया के द्वारा हमें भी मास्क दिया गया है जो इनके जागरूकता को भी दर्शाता है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0