बिहार में आज फिर मिला, कोरोना पॉजिटिव के 4 नए मामले , बिहार में कोरोना पोजेटिव मरीजो की संख्या हुई 147

बिहार में आज फिर मिला, कोरोना पॉजिटिव के 4 नए मामले , बिहार में कोरोना पोजेटिव मरीजो की संख्या हुई 147

पटना-/कुन्दन पांडेय/- बिहार में लगातार कोरोना पोजेटिव मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी हो रही। कल यानी बुधवार को केवल पटना में कोरोना पोजेटिव के 7 से ज्यादा मामला सामने आपने के बाद प्रशासन ने खाजपुरा को पूरी तरह सील कर दिया है।

 

4 मरीज आज मिले कोरोना पोजेटिव।

 

गुरुवार की सुबह Covid-19 की आई जांच रिपोर्ट में 4 नए पॉजिटिव केस मिले हैं ,जिसमें तीन महिलाएं और एक युवक शामिल हैं। ये सभी मुंगेर के जमालपुर के सदर बाजार के रहने वाले हैं। 2 महिलाओं की उम्र लगभग 60 के आसपास है, और 68 साल बताया जा रहा है , वही हम युवक की उम्र की बात करे तो 30 साल बताया जा रहा है। 

यहाँ से मिले है , 4 नए मामले।

बिहार राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार से से मिली जानकारी के अनुसार उक्त सभी मरीज मुंगेर जिले के सदर बाजार इलाके के रहने वाले है। जो जलमालपुर के मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है । आपको बताते चले कि बिहार में एक हफ्ते के भीतर कोरोना पोजेटिव के मामले काफी तेजी से बदले है। एक हफ्ते में कोरोना पोजेटिव के 75 मामले  सामने आये है। आज का 4 मामला आने के बाद बिहार में कुल कोरोना पोजेटिव मरीजो की संख्या 147 हो गई है। 

2 की मौत 42 लोगो ने हराया कोरोना को।

स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से दो लोगों की मृत्यु भी हुई है। जबकि कोरोना को हराकर 42 लोग अपने घर गए है।

What's Your Reaction?

like
4
dislike
3
love
1
funny
0
angry
2
sad
7
wow
0