शेखपुरा में तीन अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत एक घायल ।

शेखपुरा में तीन अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत एक घायल ।

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट)-जिला में तीन अलग-अलग घटनाओं में दो लोगो की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। पहला मामला है जिले के घाटकोसुम्भा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोरमा थाना के मुरारपुर गांव का 20 वर्षीय युवक जितेंद्र कुमार करंट की चपेट में आ गया मौके पर युवक की मौत हो गई युवक के परिजनों के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया है गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है परिजनों के द्वारा विद्युत विभाग के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा रहा है,वही दूसरी घटना भी घाटकोसुम्भा के बेलौनी गांव का है इस घटना में खेत मे काम करने जाने के दौरान एक युवक मिथुन महतो बिजली के तार के चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर हालत में घायल हो गया तीसरा घटना है चेवाड़ा प्रखण्ड के सिझोड़ी गांव का पोखर में डूबने से सूरदास कुमार की मौत हो गयी करंडे थाना क्षेत्र के सिझोड़ी गांव में बीती रात्रि गांव के ही पोखर में डूबने से सूरदास कुमार की मौत हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरदास कुमार का घर गांव के पोखर के ही पास में था। हाल ही पोखर की खुदाई हुई थी।इस कारण पोखर में अत्यधिक पानी था। लोगों द्वारा यह बताया गया जाता है कि रात्रि में शौच करने के लिए सूरदास घर से बाहर निकले उनका पैर फिसल जाने के कारण व पोखर में गिर गए वहीं डूबने से उनकी मौत हो गई सुबह में लोगों ने लाश को तैरते हुए देखा तो लाश को पोखर से बाहर निकाला गया इस संबंध में करंडे थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लोगों के द्वारा मिली सूचना के बाद 16 वर्षीय मृतक सूरदास को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा गया तथा छठीयारा पंचायत मुखिया के द्वारा  कबीरअंत्येष्टि के तहत मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिया गया ।वही गांव के उप मुखिया अवधेश महतो तथा ग्रामीण भी मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0