अनूठी पहल-बाढ़ में सामाजिक कार्यकर्ता असहाय परिवार के मृतक के शव संस्कार हेतु आगे आये

अनूठी पहल-बाढ़ में सामाजिक कार्यकर्ता असहाय परिवार के मृतक के शव संस्कार हेतु आगे आये

अनूठी पहल-बाढ़ में सामाजिक कार्यकर्ता असहाय परिवार के मृतक के शव संस्कार हेतु आगे आये

बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)--स्थानीय सामाजिक संगठन के लोगों ने मानवता दिखाते हुए एक अनोखी पहल की।जिसके लिए बाढ़ के श्री राम दल रोटी बैंक के आदित्य तानिया युगा रक्त वीर संगठन के अमित कुमार सिंह और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रसंघ के उमेश कुमार सामने आए।ज्ञात हो कि मंगलवार की सुबह बाढ़ थाना क्षेत्र के शांति टोला गांव में किराए के मकान में रह रहे कुंदन राम 40 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार की देर रात्रि डायरिया के चलते मौत हो गई मौत के बाद सुबह कई घंटे तक मृतक की लाश अनुमंडल अस्पताल के बाहर पड़ी रही।मृतक के पत्नी ने कई जगह सहायता के लिए दर-दर भटकने का काम किया लेकिन कोई भी लोग सहयोग में आगे नहीं आए।अंततः इन सभी लोगों ने आपसी सहयोग के साथ कुंदन राम के लाश को उठाने का काम किया और श्मशान घाट लेकर पहुंचे जहां हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक मृतक का दाह संस्कार किया गया इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने भी एंबुलेंस सहयोग करने का काम किया वही बेढना पश्चिम पंचायत के मुखिया सोनी देवी के पति रंजीत कुमार टिल्लू ने अस्पताल पहुंचकर मृतक की पत्नी को ₹2100 नगद मुहैया कराते हुए श्राद्ध कर्म में भी सहयोग करने की बात कही सामाजिक संगठन के इस तरह के सामाजिक कार्य की हर तरफ सराहना की जा रही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0