कन्या मध्य विद्यालय मशरक मे कुवयवस्था के बीच कोविड-19 का टीकाकरण शुरू।

कन्या मध्य विद्यालय मशरक मे कुवयवस्था के बीच कोविड-19 का टीकाकरण शुरू

कन्या मध्य विद्यालय मशरक मे कुवयवस्था के बीच कोविड-19 का टीकाकरण शुरू।

छपरा/सारण-(कन्हैया कुमार सिंह की रिपोर्ट)- मशरक कन्या मध्य विद्यालय में कोविड-19, 18 + एवं 45 + वाले लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। सेंटर पर काफी भीड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। स्कूल के कैंपस में सड़े हुए चावल को फेंकने के कारण पूरा कैंपस वातावरण को दूषित किया हुआ है। इस गंदगी को लेकर स्वास्थ्य केंद्र और मशरक प्रखंड के पदाधिकारी सक्रिय नहीं दिखे। लोग कुबयवस्था के बीच टीकाकरण कराने के लिए मजबूर है।

इस सेंटर पर रजिस्ट्रेशन के लिए तीन काउंटर बनाया गया है। वैक्सीनेशन के लिए दो टेबल बनाया गया है। इस सेंटर के नोडल पदाधिकारी प्रखंड कार्यालय के राजेश्वर प्रसाद है। फरदहिया ग्राम के अभिषेक कुमार ने बताया कि इस सेंटर पर बहुत गंदगी है जो काफी गंदी गमक कर रहा है। हम सभी लोग इस गंदगी में कोविड-19 टीकाकरण लेने के लिए मजबूर है ।एक तरफ सरकार के द्वारा करोना जैसे भयावह बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण करवा रही है तो सरकार के जिम्मवार मंद पदाधिकारियों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर साफ सफाई पर कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसका उदाहरण कन्या मध्य विद्यालय मशरक के सेंटर पर  देखा जा सकता है‌। यह सेंटर मशरक स्वास्थ्य केंद्र से महज 200 मीटर की दूरी पर है ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0