सीआईएसफ जवान मोनू आनन्द के असामयिक निधन पर क्षेत्र में छाई शोक की लहर

सीआईएसफ जवान मोनू आनन्द के असामयिक निधन पर क्षेत्र में छाई शोक की लहर

अरवल( विश्वनाथ कुमार की रिपोर्ट) - जिले के सदर प्रखंड स्थित धोरहा गांव निवासी सीआईएसएफ में सेवाारत 24 वर्षीय मोनू आनंद के असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उनके पिताजी को भी अपने इकलौते बेटे के मरने के गम में बहुत दुखी है।उस जवान का मरने की खबर सुनकर उसकी चाची भी मर गई जो पहले से बीमार रहता था। परिजनों ने बताया कि मोनू आनंद 2017 में CISF मे भर्ती हुआ था और अभी बिलासपुर में सेवारत था। उनकी दो बहने है।जिनकी शादी हो चुकी हैं।पार्थिव शरीर के साथ आये सीआईएसएफ के अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोनू कल सुबह सोकर उठने के बाद बाथरूम गए और बाथरूम से आने के बाद पुनः सो गए थे।उसके 2 घंटे बाद खाना खाने के लिए उनके दोस्त जब जगाने गये तो वह नहीं जगा। तब उनके मुंह पर पानी मारा फिर भी जब कोई असर नहीं हुआ तो उन्होंने अपने नजदीकी अस्पताल में ले गए अस्पताल में ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उसके बाद उन्होंने  उनके परिजनों को खबर किया और उनके पार्थिव शरीर को उनके घर लेकर आएं। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ के तरफ से मृतक मोनु आनंद को ₹800000 मुआवजा और परिवार के किसी एक सदस्य को CISF में नौकरी दी जाएगी। गांव में मौके पर रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए। गांव वालों ने अपने नजदीकी रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा से  नाराजगी जाहिर किया कि  मोनू आनंद के परिजनों से मिलने कोई बड़ा अधिकारी नहीसिर्फ वहां भाकपा माले के नेता  रविंद्र बाबू मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
4
wow
0