शेखपुरा डीएम के निर्देश पर अपर समाहर्ता और सिविल सर्जन ने पत्रकारों के साथ की समीक्षा बैठक।

शेखपुरा डीएम के निर्देश पर अपर समाहर्ता और सिविल सर्जन ने पत्रकारों के साथ की समीक्षा बैठक।
शेखपुरा डीएम के निर्देश पर अपर समाहर्ता और सिविल सर्जन ने पत्रकारों के साथ की समीक्षा बैठक।

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट /शेखपूरा-- जिलाधिकारी श्रीमती इनायत खान के निर्देश के आलोक में आज अपर समाहर्ता और सिविल सर्जन ने संयुक्त रूप से मीडिया के साथ बैठक किया बैठक में सिविल सर्जन श्री सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता ने बताया है कि जिले में 01 मार्च 2021 से 16 अप्रैल  तक के सैंपल टेस्ट के लिए 17274 गए सेम्पल लिया गया , जिसमें पॉजिटिव केसों की संख्या 209 है , जिसमे कुल एक्टिव केस की संख्या 15 है, जखराजस्थान स्थित आइसोलेशन केंद्र में भर्ती 129 मरीज भर्ती है, जबकि जिले में कोबिद 19 के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 03 व्यक्ति की है जबकि अभी तक जिले में 50 से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं ।जिले में 16 एक्टिव कंटेनमेंट जोन बनाया गया है कूल माइक्रो की संख्या 37 अभी तक हो गई है। जिले में अब तक के आरटी पीसीआर से 11319 जांच किए गए हैं जबकि truenet  मशीन से 1338 एवम एंटीजन टेस्ट किट से 4617 जांच किया गया है अब तक कुल 17274 सैंपल स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कलेक्ट किए गए हैं, जिसमें से 209 पॉजिटिव केस पाया गया हैं।जबकि 53 लोगो के स्वस्थ्य होने की बात भी कही गयी है अब जिले में कुल एक्टिव केस 156 है, वही डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह सिविल सर्जन शेखपुरा ने बताया है कि जिले में कोबिद 19 संक्रमण के निदान के लिए लगातार जांच और टीकाकरण इच्छुक व्यक्तियों को किया जा रहा है ।जिले में वैक्सीनेशन के लिए कुल 37905 व्यक्तियों का निबंधन किया गया है ।जिसमें से प्रथम डोज का टीका 36751  व्यक्तियों को दिया गया है, जिसका परसेंटेज 96.96 है। जिले में सेकंड डोज का टीका लेने वाले व्यक्तियों की संख्या 5448 है ।उन्होंने बताया कि 4 से 6 सप्ताह के बाद दूसरा डोज लेना अति आवश्यक है इससे कोविड का संक्रमण नहीं होगा। वैक्सीनेशन के उपरांत सीरियस पोजीशन कदापि नहीं आएगी।
जिले में दोनों डोज लेने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 42199 हो गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि 4471 वॉल्यूम जिला को प्राप्त हुआ है जिसके द्वारा 44000 व्यक्तियों को टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया गया है, सिविल सर्जन ने बताया है कि होम आइसोलेशन में भर्ती सभी मरीजों से संपर्क स्थापित कर मेडिकल सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके लिए दो मोबाइल नंबर भी है जिस पर कोई भी संक्रमित व्यक्ति अपने स्वास्थ्य सुविधा में सुधार के लिए संपर्क स्थापित कर सकते है,स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नम्बर 93469 77293 एवं 93469 77283 है। आज मीडिया ब्रीफिंग के समय सत्येंद्र प्रसाद जिला जनसंपर्क अधिकारी पिरामल के प्रतिनिधि विशाल, केयर इंडिया के प्रतिनिधि अभिनव कुमार, जिला डाटा एंट्री रवि कुमार के साथ-साथ जिले के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0