अरवल एफसीआई गोदाम के पास एक युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदा

अरवल एफसीआई गोदाम के पास एक युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदा

अरवल(विश्वनाथ कुमार की रिपोर्ट)- कृषि कार्यालय के समीप एफसीआई गोदाम से माल लोड कर के आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 22 वर्षीय संतोष कुमार नामक युवक पिता राजकुमार राम जो अपने घर से निकलकर रोड के किनारे  खड़ा था को बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे संतोष कुमार को मौके पर ही  मौत हो गई। मृतक संतोष का दो महीना पहले ही पेट का ऑपरेशन हुआ था।घटना के उपरांत ट्रैक्टर चालाक ट्रैक्टर लेकर भागने में कामयाब हो गया। मृतक के पिता राजकुमार राम अरवल  समरणहालय में नाइट गार्ड का काम करते हैं।मृतक दो भाई और तीन बहन है।मृतक का शादी लगभग चार पांच साल पहले हुआ था उनका दो  छोटे-छोटे बेटी है। इस घटना  के संबंध में एफसीआई मैनेजर से जानकारी लिया गया तो उन्होंने साफ तौर पर ट्रैक्टर पहचानने से इंकार कर दिया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर लापरवाह ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाई मे जुटी है। इसके पूर्व भी FCI मे लापरवाही को लेकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो चुकी है अब तक FCI गोदाम के समीप 2 लोगों की मौत से आक्रोशित लोगों ने गोदाम को अन्य जगह पर हटाए जाने की मांग की है।. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया वहीं मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।थाना अध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी और चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0