शेखपुरा में आंगनबाड़ी केंद्र पर दबंगों का कब्जा ,निजी केंद्र पर हो रही है पढ़ाई

शेखपुरा में आंगनबाड़ी केंद्र पर दबंगों का कब्जा ,निजी केंद्र पर हो रही है पढ़ाई

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट)-मामला है शेखपूरा सदर थाना क्षेत्र के करिहो गांव का यहाँ आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण 2014 में छोटे-छोटे बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराए जाने को लेकर करवाया गया था।

लेकिन आज की स्थिति बिल्कुल देखने लायक है। बताते चलें आंगनबाड़ी केंद्र पर दबंगों का बजाप्ता कब्जा है।केंद्र के अंदर गाय भैंस और कट्टू भरा पड़ा है।जबकि दीवाल के बाहर जलावन के लिए गोबर का गोइठा सुखाने का कार्य कर रहे हैं।इस संबंध में आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा सीडीपीओ को भी जानकारी दी गई है। लेकिन कार्रवाई के नाम पर शून्य है। पिछले विगत वर्षों से सरकार की राशि का दुरुपयोग अपने भवन होते हुए भी हो रहा है।

जरूरत है कि प्रशसन इस मामले में संज्ञान लें और ठोस कार्रवाई करें। ताकि करिहो गांव के बच्चों को बेहतर शिक्षा सरकार के द्वारा निर्माण किये हुए आंगनबाड़ी केंद्र में मिल सके ।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1