माँ शारदे प्रतिमा विसर्जन पर धूमधाम से निकाली गई कई आकर्षक झांकियां

फिल्म गदर 2 की झांकी, पुष्पा 2, कृष्ण और यशोदा, बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री, बिहार का प्रसिद्ध त्योहार छठ पूजा आदि पर आधारित झांकियों को किया प्रदर्शित

माँ शारदे प्रतिमा विसर्जन पर धूमधाम से निकाली गई कई आकर्षक झांकियां

पटना--जिला अंतर्गत नगर के प्रसिद्ध वीणा धारिणी क्लब के द्वारा बूढ़ाउद्दीन चक स्थित वीणा धारिणी चौक पर प्रतिस्थापित की गई मां सरस्वती देवी की मूर्ति का विसर्जन धूमधाम से गाजे बाजे के साथ किया गया। इस अवसर पर कई प्रकार की झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया।जिसे देखने के लिए हजारों हजार की संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े हो गए। वीणा धारिणी क्लब  अपने पूजा समारोह का 49 वां वर्ष पूरा करने के बाद 50 में वर्ष की तैयारी में फिर से जुट गया है।

संस्था के अध्यक्ष कौशलेंद्र राजू ने बताया कि इस बार झांकियों में फिल्म गदर 2 की झांकी, पुष्पा 2, कृष्ण और यशोदा, बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री, बिहार का प्रसिद्ध त्योहार छठ पूजा आदि पर आधारित झांकियों को प्रदर्शित किया गया। वहीं लोक नृत्यों की भी आकर्षक प्रस्तुति की गई। इन आकर्षक झांकियों को देखकर दर्शक अभिभूत हो गए। इस अवसर पर विसर्जन के इस जुलूस में हजारों की संख्या में बाढ़ के लोग शामिल हुए। विशाल विसर्जन जुलूस को लेकर स्थानीय प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद देखी गई। बता दें कि  वीणा धारिनी कल्ब के द्वार वृहद पैमाने पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है और परंपरा के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष के एकादशी तिथि को विसर्जन किया जाता है। इस दिन मूर्ति के विसर्जन हेतु बकायदे क्लब के सदस्यों द्वारा अनुमंडल प्रशासन की अनुमति ली जाती है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0