पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

थांनाध्यक्ष ललित विजय के नेतृत्व में आगामी पर्व त्यौहार में अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से की जा रही थी वाहन चेकिंग

पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अथमलगोला थांनाध्यक्ष ललित विजय के नेतृत्व में आगामी पर्व त्यौहार में अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान एक पल्सर 220 बाइक पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस की चेकिंग को देखते हुए गाड़ी को छोड़कर भागने लगा। भागने वाले व्यक्तियों में से एक व्यक्ति को पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया।पकड़े गए व्यक्ति द्वारा अपना नाम नीतीश कुमार सबनीमा बताया गया। उक्त व्यक्ति से बाइक के कागजात की मांग की गई तो उनके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया। नीतीश कुमार से भागने वाले व्यक्तियों के संबंध में पूछने पर उनका नाम गोलू कुमार नूरसराय नालंदा एवं बिट्टू कुमार गज पर अथमल गोला बताया गया। तत्पश्चात तीनों अभियुक्त के विरुद्ध चोरी की बाइक से चलने एवं उसके साथ पकड़े जाने के आरोप में अथमलगोला थाना कांड संख्या 325/23 दिनांक 6:10:23 सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दर्ज किया गया।थांनाध्यक्ष ने बताया कि अग्रिम अनुसंधान के क्रम में आज गुप्त सूचना के आधार पर उक्त घटना में संलिप्त नूरसराय नालंदा निवासी गोलू कुमार को पुलिस ने अथमलगोला थाना के गंज पर से गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है एवं गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0