पुलिस की तत्परता से लूट की योजना विफल,दो अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
थाना कांड संख्या - 935/23 दिनांक-18/09/2023 अंकित करते हुए अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है।

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना/अररिया--पुलिस की तत्परता से लूट की योजना बना रहे अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अररिया द्वारा प्रेस को दी गई जानकारी के अनुसार 18 सितंबर की दोपहर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी अररिया थाना अंतर्गत कुसियारगावं स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के निकट जमा होकर लूट की योजना बना रहे हैं।सूचना उपरांत त्वरित करवाई करते हुए अररिया थांनाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई।इस क्रम में पुलिस ने जोकीहाट थाना क्षेत्र के तुरकौली निवासी मो0 खालिद को एक देशी पिस्टल,दो मोबाइल फोन और दो जिंदा कारतूस के साथ मौके से घर दबोचा।जबकि अन्य अपराधी भागने में सफल रहे।जिनमे एक अन्य अपराधी थाना बौसी अंतर्गत गुलबन्ति निवासी पुतुल राय को पहचान के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधियों में से मो0 खालिद का आपराधिक इतिहास पूर्व में भी रहा है।इस संबंध में अररिया थाना कांड संख्या - 935/23 दिनांक-18/09/2023 अंकित करते हुए अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






