एसपी ने कार्य मे लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी को किया निलंबित

लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को इसी प्रकार की सजा मिलती रहेगी और बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को रिवार्ड भी मिलता रहेगा।-एसपी अरवल

एसपी ने कार्य मे लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी को किया निलंबित

विश्वनाथ प्रताप यादव की रिपोर्ट//अरवल---पुलिसकर्मियों के कंधे पर कई प्रकार की जिम्मेदारियां होती है।और उन्हें विभाग के द्वारा 24 घंटे के अलर्ट मोड में रहने की नसीहत दी जाती है।लेकिन कई ऐसे लापरवाह पुलिसकर्मी होते हैं जिन्हें ना तो आम आदमी की चिंता होता है ना ही अपने विभाग के प्रति कार्यों का।ऐसा ही मामला अरवल जिले के कुर्था थाने की है जहां अरवल एसपी मोहम्मद कासिम ने लापरवाही बरतने के आरोप में विधि व्यवस्था में पदस्थापित सिपाही को निलंबित कर दिया है।एसपी ने बताया कि कुर्था थाने में विधि व्यवस्था में पदस्थापित सिपाही रामजी पासवान को कुर्था थाना अध्यक्ष उमाशंकर सिंह के द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने को लेकर रिपोर्ट की गई थी और बिना सूचना के घर चले गए थे। जबकि रमजान और नवमी का त्यौहार जिले में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। और पुलिसकर्मियों को हमेशा चौकन्ना रहने की बात कही गई है।लेकिन कार्यों में लापरवाही बरतने के जुर्म में उन्हें निलंबित किया गया है और उन्होंने जिले के सभी पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि किसी प्रकार से कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।जनता की हर समस्याओं को जल्द से जल्द निष्पादन किया जाए। नहीं तो लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को इसी प्रकार की सजा मिलती रहेगी और बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को रिवार्ड भी मिलता रहेगा।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0