रिश्तेदारी में आने जाने के क्रम में प्रेम चढ़ा परवान तो प्रेमी युगल ने बाढ़ कोर्ट में की शादी

दोनों के परिवार भी इस शादी में शामिल होते हुए।एक दूसरे को आशीर्वाद दिया।

रिश्तेदारी में आने जाने के क्रम में प्रेम चढ़ा परवान तो प्रेमी युगल ने बाढ़ कोर्ट में की शादी

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-रिश्तेदारी में आने जाने के दौरान पंकज नामक युवक का प्रेम प्रसंग एक स्वजातीय लड़की से हो गई धीरे-धीरे प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि पंकज ने शुक्रवार के दिन मलमास होने के बावजूद बाढ़ व्यवहार न्यायालय पहुंचकर अपने प्रेमिका से शादी रचा ली। कोर्ट परिसर में एक दूसरे को माला पहनाकर मांग में सिंदूर भरते हुए शादी के बंधन में बंध गए।लड़की सरमेरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है।

जबकि लड़का मोकामा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।दोनों के परिवार भी इस शादी में शामिल होते हुए।एक दूसरे को आशीर्वाद दिया।पंकज ने बताया कि वह रेलवे कैंटीन में प्राइवेट से नौकरी करता है और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने के बाद आखिरकार पति पत्नी के रिश्ते में बंधने का निर्णय ले लिया।जिसके बाद आज बाढ़ कोर्ट  पहुंचकर शादी कर ली। फिर उमानाथ मंदिर जाकर मंदिर में शादी की।लड़की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली है। लेकिन आधार कार्ड का हवाला देकर खुद को बालिग बता रही थी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
0
funny
0
angry
1
sad
0
wow
0