अज्ञात बदमाशों ने घर मे घुस कर दुकानदार को मारी,गोली, इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हुई मौत
एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टि से यह मामला जमीनी विवाद प्रतीत हो रहा है।
अरविंद कुमार की रिपोर्ट//मसौढ़ी--थाना क्षेत्र के बेर्रा गांव में देर रात अज्ञात बदमाशो ने घर में घुसकर दुकानदार को गोली मारी दी।जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।परिजनों द्वारा जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां से बेहतर इलाइज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था।प्रियजनों द्वारा पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही जख्मी की मौत हो गई।मृतक की पहचान थाना क्षेत्र बेर्रा गांव निवासी रमेश शर्मा के 42वर्षीय पुत्र चंद्रेश कुमार के रूप में की गई।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मसौढ़ी पुलिस व एफएसएल की टीम ने घटना स्थल से खून से सन्ना हुआ एक गमछा और एक खोखा बरामद किया है।इस मामले एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टि से यह मामला जमीनी विवाद प्रतीत हो रहा है।मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने पर करवाई की जाएगी।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Click Here To Read More