कलश यात्रा हादसा में तब्दील,करंट से दो की मौत कई घायल
बिजली विभाग के लापरवाही की बात पर बरबीघा विधायक ने कुछ भी बोलने से परहेज किया है।

शेखपुरा--- जिले के रसलपुर गांव में नौ दिवसीय महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाला गया था। इसी दौरान बिजली करंट की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राजू कुमार पिता महेश सिंह, वीरेंद्र कुमार रसूलपुर गांव निवासी के रूप में की गई है।इस घटना में चार लोगों के घायल होने की बात भी कही जा रही है।सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग सदर अस्पताल में पहुंचे। जहां मृतक और घायल को लाया गया। वहीं घटना में परिजनों सहित गांव वालों का रो-रो कर बुरा बुरा हाल है।इस मौके ओर शेखपुरा विधायक विजय कुमार और बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार भी शेखपुरा सदर अस्पताल पहुचे। वही बरबीघा विधायक ने इस घटना पर शोक जताते हुए परिवार बालों को सांत्वना दिया है। साथ ही विधायक ने हर सम्भव मदद का भरोषा भी दिलाया है।बिजली विभाग के लापरवाही की बात पर बरबीघा विधायक ने कुछ भी बोलने से परहेज किया है। जबकि घायलों की जान बचाने की बात वे कह रहे है।फिलहाल घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






