ट्रेन से कटकर किशोर की हुई दर्दनाक मौत,परिजनो का रो रो कर बुरा हाल
राजकीय रेल पुलिस बाढ़ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल बाढ़ भेज दिया। जिसकी कागजी कार्रवाई के बाद डैड बाॅडी को परिजनों को सौंप दिया।

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--दानापुर रेल मंड़ल के अथमलगोला स्टेशन पर शुक्रवार को एक किशोर की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे स्टेशन पैनल प्लेटफार्म संख्या -03 के पास ही ट्रेन संख्या 15632 गौहाटी - बिकानेर एक्सप्रेस से कटकर दर्दनाक मौत हो गई।जिसके बाद तीन नंबर पर ट्रेनों के आवागमन को रोककर चार नंबर से ट्रेनों का परिचालन किया गया,दुर्घटना पर स्टेशन के वरीय स्टेशन प्रबंधक लाल भारती द्वारा राजकीय रेल पुलिस बाढ़ व रेलवे सुरक्षा बल बख्तियारपुर को सूचना दी गई। तत्पश्चात रेल पुलिस ने मौका ए दुर्घटना पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जहां उसकी पहचान अथमलगोला प्रखंड के निरपुर गांव निवासी 17 वर्षीय शुभम कुमार के रूप में की गई, पिता - नवीन सिंह ने बाॅडी की पहचान करते हुए बताया कि वो मानसिक रूप से थोडा़ कमजोर था,रोज सुबह उठकर बिना बताए टहलने के लिए निकल जाया करता था।लेकिन आज की सुबह मेरे बेटे की आखिरी सुबह होगी अंदाजा नहीं था।बहरहाल राजकीय रेल पुलिस बाढ़ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल बाढ़ भेज दिया। जिसकी कागजी कार्रवाई के बाद डैड बाॅडी को परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल परिवार में हुई इस अकास्मिक दुर्घटना पर कोहराम मचा हुआ है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






