मकरसंक्रांति के मौके पर श्री राम प्रभु आध्यात्मिक सेवा संस्थान के द्वारा कम्बल एवं खाद्य सामग्री का वितरण।

Distribution of blankets and food items by Shri Ram Prabhu Spiritual Service Institute on the occasion of Makarsankranti.

मकरसंक्रांति के मौके पर श्री राम प्रभु आध्यात्मिक सेवा संस्थान के द्वारा कम्बल एवं खाद्य सामग्री का वितरण।
मकरसंक्रांति के मौके पर श्री राम प्रभु आध्यात्मिक सेवा संस्थान के द्वारा कम्बल एवं खाद्य सामग्री का वितरण।
पटना- श्री राम प्रभु आध्यात्मिक सेवा संस्थान के द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर कम्बल एवं दही चुरा एवं अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
 
कार्यक्रम का उद्घाटन पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव एवं संस्था के सचिव आचार्य श्री रघुनाथ ओझा के द्वारा किया गया। 
कार्यक्रम का शुरुआत पटना सिटी के भद्रघाट से किया गया। जहाँ 150 निसहाय गरीबो के बीच कम्बल ,चुरा दही,तिलकुट का वितरण किया गया।
 
ओहि वितरण के बाद संस्था के लोगो ने पटना के तारामंडल स्थित संत पशुपतिनाथ वेद विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे 25 गरीब छात्रों के बीच भी कम्बल , दही ,चुरा, और तिलकुट का दान किया गया।
आपको बता दे कि उक्त विद्यालय में संस्कृत , वेद से जुड़े भरतीय संस्कारो को अध्यन कराया जाता है।
 
मौके पर , डॉ मुकेश ओझा, संजय कुमार यादव, दीपक सिन्हा, के के पांडेय, रमेश चौबे, विमल शर्मा, मंजेश ओझा, अभिषेक, सौरव एवं कई गण्यमान लोग उपस्थित थे।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0